सऊदी अरब के सुल्तान की पैसे की चमक-धमक से दुनिया से अनजान नही है. कभी सोने की टॉयलेट सीट तो कभी सोने की ट्रेन जैसी खबरों ने दुनिया को शेख और सुल्तान की आलीशान जिन्दगी की तरफ खूब आकर्षित करती हैं| इन सबके बाद अब सऊदी के सुल्तान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फ्लाइट से नीचे उतर रहे हैं| अब इसमें खास बात ये है कि जिस एस्किलेटर से नीचे उतर रहे हैं वो सोने से बनी हुई हैं लेकिन उनके नीचे उतरने से पहले जो कुछ हुआ उसकी कल्पना सुल्तान ने सपने में भी नही की होगी|
सुल्तान नीचे उतर ही रहे होते हैं कि स्वचालित सीढ़ियाँ अचानक बंद हो जाती है. वहां मौजूद सभी लोगों का मन घबराने लगता है, आखिर सुल्तान तो नीचे आ रहे थे तो अचानक ऊपर क्यों अटक गये| उनके पीछे उनकी खातिरदारी और सुरक्षा में लगे लोगों ने उन्हें दोनों तरफ से जकड़ लिया और नीचे आने में उनकी मदद करने लगे. सुल्तान के पास अकूत दौलत है, सोने की सीढ़ियाँ, उसी का उदाहरण है, लेकिन उन पैसो का क्या मतलब जब सुल्तान को चलना ही पड़ा| वहां मौजूद अधिकारियों को पसीने आने लगते हैं ये सोचकर कि आखिर सुल्तान के सम्मान में गुस्ताखी हुई कैसे? सब जानते हैं कि सऊदी में कानून कितना सख्त है, तो क्या इन सीढ़ियों का रख रखाव कर रहे लोगों के हाथ-पाँव काट लिए जायेंगे ? क्या सुल्तान के दो कदम चलने की सजा किसी की जान होगी?
ऐसे बहुत से सवाल हैं जो सोशल मीडिया पर लोग कमेन्ट कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद मन में एक ख्याल और आता है कि कच्चे तेल के दामों में बहुत मारामारी हो रही है, दाम जमीन पर आ रहे हैं. जिसके पास जितने कुएं हैं उसको उतना घाटा होने की खबर है तो क्या ऐसे में सुल्तान को तेल में हुए नुकसान का असर बिजली के खर्चे पर पड़ रहा है? जिसकी वजह से सीढ़ियाँ चलते-चलते बंद हो गईं? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो इस वीडियो को देखकर निकल रहे हैं लेकिन शायद ही कोई सवाल सुल्तान तक पहुंच रहा हो, इसलिए आप भी इस वीडियो को देखिये और सोचिये कि पैसा क्या क्या करवाता है?
अच्छा तो यह हुआ कि सीढ़ी ख़राब होकर अटक गयी कहीं उल्टा चलने लगती तो सुल्तान को दोबारा प्लेन में घुस जाना पड़ता| अब देखने वाली बात यह है कि सऊदी के सलमान के लिए सोने की इतनी महंगी स्वचालित सीढ़ी बनाने वाली कम्पनी के साथ क्या होता है? क्या इस स्वचालित सीढ़ी की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को फांसी दी जायेगी या उनके हाथ पैर काट लिए जायेंगे| पैसा चाहे जितना हो जाए लेकिन शायद सऊदी वाले बस ऊंट को ही कंट्रोल कर सकते हैं|
Watch the Saudi King's gold escalator break down as he arrived in Moscow on a historic state visit https://t.co/IvVqAarbbO pic.twitter.com/5l1GeBT7bH— RT (@RT_com) October 5, 2017
Watch the Saudi King's gold escalator break down as he arrived in Moscow on a historic state visit https://t.co/IvVqAarbbO pic.twitter.com/5l1GeBT7bH— RT (@RT_com) October 5, 2017
अच्छा तो यह हुआ कि सीढ़ी ख़राब होकर अटक गयी कहीं उल्टा चलने लगती तो सुल्तान को दोबारा प्लेन में घुस जाना पड़ता| अब देखने वाली बात यह है कि सऊदी के सलमान के लिए सोने की इतनी महंगी स्वचालित सीढ़ी बनाने वाली कम्पनी के साथ क्या होता है? क्या इस स्वचालित सीढ़ी की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को फांसी दी जायेगी या उनके हाथ पैर काट लिए जायेंगे| पैसा चाहे जितना हो जाए लेकिन शायद सऊदी वाले बस ऊंट को ही कंट्रोल कर सकते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें