आज-कल सभी जगह भाजपा जीत का परचम लहरा रही है। चुनाव चाहे राज्यसभा के हों या नगरपालिका के या कोई और, बीजेपी का बहतरीन प्रदर्शन बताता है कि लोगों का विश्वास अभी भी मोदी सरकार पर टिका हुआ है।
और अब महाराष्ट्र में कुछ समय पहले जो ग्राम पंचायत चुनाव हुए थे उसमें बीजेपी ने इतनी बड़ी जीत हासिल की कि आप यकीन नहीं कर पायेंगे। हाल ही में महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी बहुत बड़ी जीत दर्ज करती दिखाई पड़ रही है।
असल में पहले फेज़ के वोटिंग रिज़ल्ट में बीजेपी ने करीब 50% सीटों पर कब्जा जमा लिया है। 7 अक्टूबर को हुए 3,884 ग्राम पंचायत चुनावों में से 2,974 पंचायत के नतीजे आभी-अभी ही घोषित हुए हैं, जिनमें बीजेपी को 1457 सीटों पर जीत मिली है।
वहीँ इन ग्राम पंचायत चुनावों में अन्य पार्टियां तो रेस में बहुत दूर रहीं। बाकि पार्टियों का हाल ये रहा-
- कांग्रेस को 301 सीटें मिली हैं।
- शिवसेना जमा पायी बस 222 सीटों कब्ज़ा
- NCP को मिली बस 194 सीटें
जीत इतनी बड़ी है कि खुस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी और लोगों को तहे दिल से धन्यवाद भी दिया। देखें क्या लिखा पीएम ने ट्विटर पर-
Wonderful victory of @BJP4Maharashtra in rural areas shows the unwavering support of the farmers, youth & poor for BJP's development agenda.— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2017
I thank people of Maharashtra for the impressive win of BJP in Gram Panchayat polls across the state. महाराष्ट्रतील जनतेचे मन:पुर्वक आभार.— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2017
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बड़ी बधाई दी।
I congratulate @BJP4Maharashtra, @Dev_Fadnavis and @raosahebdanve for the impressive performance in Gram Panchayat polls across the state.— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2017
बता दें, दुसरे फेज़ के चुनाव के लिए 3,692 ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर को वोटिंग होगी। और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे 16 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुनाव का पहला चरण बीते शनिवार को पूरा हुआ जिसमें करीब 79% मतदान हुआ था। इसके साथ एक दिलचस्प खबर ये भी रही कि पहली बार सरपंच पद के लिए सीधे मतदान हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें