उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही शौहर पर आरोप 9 शादियां करने का आरोप लगाया है। मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है। महिला ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट पर रिश्ता ढुढ़कर उसके परिजनों ने उसकी शादी चितौड़ के रियल एस्टेट कारोबारी समीर अहमद खान से की।
शादी से पहले महिला के परिवार वालों ने शादी के लिए शर्त रखी कि अगर वो अपना व्यापार लखनऊ में जमा सकें तो ही शादी होगी। महिला के घर वालों की इस शर्त को समीर अहमद खान ने मान लिया, जिसके बाद दोनों की शादी हो गई। महिला का आरोप है कि उसके शौहर की नौ शादियां हैं, और वो उसकी सातवीं बीवी है।Woman alleges his husband has married 9 times, says, 'he used to joke I am his 7th wife. I contacted a girl known to him & came to know that he is married to her as well. She said he used to call her his 9th wife'. Accused arrested in #Lucknow pic.twitter.com/gUmBqquVYb— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2018
शक होने पर शुरू की तहकीकात
महिला ने बताया कि शादी के बाद वो दोनों लखनऊ में एक किराये के मकान पर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। महिला ने बयाया कि पति शादी के बाद भी लगातार व्यवस्त रहता था। अपना फोन किसी को नहीं देता था। उसे कई लड़कियों के फोन आते थे। उसने छानबीन की तो पता चला कि वो दो युवतियों को पैसा भेजता है जिनका नाम नेहा और यासमीन है।
नहीं छूने देता था मोबाइल
पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद समीर के अक्सर राजस्थान की एक युवती से बात करता था। समीर अपना मोबाइल फोन छूने नहीं देता था, जिसके बाद महिला का शक और भी गहरा हो गया। जब महिला ने अपने शौहर से इस युवती के बारे में पूछा, तो उसने उसे उसकी चचेरे भाई की पत्नी बताया।
फेसबुक ने बढ़ाया शक
महिला ने बताया कि फेसबुक पर कुछ दिनों पहले जब यासमीन नाम की लड़की ने उसे रिक्वेस्ट भेजी तो समीर ने उसे ब्लॉक कर दिया। इन हरकतों से जब बीवी को शक हुआ तो उसने छानबीन शुरू की। इस बीच उसकी पत्नी यासमीन को समीर के दूसरों से रिश्ते होने पर शक हुआ। यासमीन ने उसकी पत्नी को फोन पर सारी बातें बता दी। इसके बाद पता चला की नेहा और समीर के तीन बच्चे भी हैं।
पहली पत्नी से हैं तीन बच्चे
शौहर का भंड़ाफोड़ने के लिए दोनों महिलाओं ने छानबीन शुरू की, तो पता चला कि उनके शौहर की पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं और अबतक वो नौ शादियां कर चुका है।
Accused says, 'I only had three marriages. She took my joke seriously. I have three children with 1st wife'. Police says, 'have arrested him on written complaint of his wife in which she has mentioned only another marriage. Now she is claiming more marriages, that we will verify' pic.twitter.com/i7UoYLfVAP— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2018
कुबूली तीन शादी की बात
इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तीन शादियों की बात कबूल कर ली है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि उसने कितनी शादियां की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें