प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कार्यकाल संभालते ही दल के नेताओं को संदेश दे दिया था कि वो किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी बीच गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी सांसदों एवं कार्यकर्ताओं को आत्म संतुष्टि से बचने की सलाह दी और साथ ही साथ साल 2022 के ‘न्यू इंडिया’ की सोच को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बात पर जोर देने को कहा है।
बैठक ख़तम होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि “प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं से भाजपा के खिलाफ विपक्ष के दुष्प्रचार से प्रभावित नहीं होने को कहा है”। वहीं अगर सूत्रों की माने तो, बैठक के दौरान मोदी जी कई बार भावुक होते दिखाई दिए थे। बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए जब मोदी जी ने गुजरात का नाम लिया उस समय मोदी जी का गला भर आया था।
मोदी जी ने कहा “तीन वर्ष सत्ता में रहने के दौरान किसी भी दूसरे दल ने देश भर में चुनाव में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जैसा भाजपा ने किया”। मोदी ने गुजरात में जीत को बड़ी विजय बताया। मोदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि जिस तरह गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करने पर अटल जी ने लोकसभा में उन्हें बधाई दी थी।
आज हुई बैठक में मोदी जी ने पार्टी के अन्दर और बाहर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सांसदों को कहा है। भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने बताया कि “बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली जीत का जिक्र किया और चुनाव प्रचार से जुड़े अनुभव भी साझा किये। उन्होंने कहा कि हमे चुनाव में जीत मिली है लेकिन हमें आत्म संतुष्ट नहीं होना चाहिए छोटा हो या बड़ा…हरे एक काम को पूरी प्रतिबद्धता से करना चाहिए”।
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि मोदी जी संबोधन के दौरान भावुक हो गए थे। मोदी जी ने कहा था कि “जनता का विश्वास कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा है”। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
बैठक शुरू होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी जी को लड्डू खिलाया और उनका स्वागत किया। बैठक के अंत में मोदी जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव का मुद्दा तय करते हुए नारा दिया कि “जीतेगा भाई, जीतेगा, विकास ही जीतेगा”।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें